बेलरगांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बैंक की मांग, ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट
धमतरी, 27 जून (हि.स.)। ग्राम पंचायत बेलरगांव के क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला सहकारी बैंक की मांग को लेकर 27 जून को ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने से क्षेत्र के रहवासिय
कलेक्ट्रेट में समूह में खड़े हुए ग्रामीण।


धमतरी, 27 जून (हि.स.)। ग्राम पंचायत बेलरगांव के क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला सहकारी बैंक की मांग को लेकर 27 जून को ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने से क्षेत्र के रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

समूह में कलेक्ट्रेट पहुंचे सरपंच रीता नेताम, उपसरपंच मोहनी साहू, जनपद सदस्य नंदनी साहू, ग्राम पटेल अमरसिंह पटेल, मंडल मनोहर मानिकपुरी ने बताया कि ग्राम बेलरगांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अति आवश्यकता है। ग्राम बेलरगांव में जिला सहकारी बैंक नहीं होने व कारण क्षेत्र की जनता एवं किसान भाईयों को अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

ग्राम बेलरगांव एवं आस- पास के सभी किसानों एवं जनता बैंक से संबंधित लेन-देन करने के लिए लगभग 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तय कर जाना पड़ता है। ग्राम बेलरगांव क्षेत्र अर्न्तगत बहुत से गांव आते हैं। जैसे हिर्रीडीह, नवागांव, पांवद्वार, कसपुर, गढ़डोंगरी, भुरसीडोंगरी, घुरावड़, जैतपुरी, बिरगुड़ी टांगापानी, कोंगेरा, खड्पथरा घौटगांव, गटटासिल्ली, बोराई, इन सभी क्षेत्र के जनता एवं किसानों को बैंक से संबंधित लेन-देन करने में असुविधा होती है जिसके कारण जनमानस एवं किसानों को कई प्रकार के कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। मांग करने वालों में ग्राम समिति अध्यक्ष लिलबंर साहू, वार्ड पंच गजेन्द्र नेताम, उमेश साहू, मौर्यध्वज सेन, जितेन्द्र साहू, लिलेश प्रजापति, जगेंद्र प्रजापति, भानु नेताम, यतेन्द्र साहू, अनिता गुप्ता, संतोष ध्रुव, सरला कौर सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा