Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 26 जून (हि.स.)। जेडीए ने धोखाधड़ी रोकने के लिए एक अभिनव पहल की है। इस पहल के तहत पट्टा धारक अब एक से अधिक बैंकों से लोन नहीं ले सकेगा। इसकों लेकर जेडीसी की अध्यक्षता में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह बैठक जेडीए द्वारा जारी किए जा रहे ई-पट्टों और अन्य सेवाओं के संबंध में बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए आयोजित की गई। बैठक में जेडीए ने अपनी नई ऑनलाइन एप्लीकेशन का प्रेजेंटेशन दिया गया। जिसमें ई-पट्टे, आवंटन पत्र, कब्ज़ा पत्र, ई-ऑक्शन लेटर और बैंक द्वारा दिए जाने वाले लोन या प्रॉपर्टी मॉरगेज लोन की प्रक्रियाओं को शामिल किया गया। बैठक में उपस्थित सभी बैंक प्रतिनिधियों ने जेडीए द्वारा विकसित ऑनलाइन लोन सिस्टम की सराहना की और इसके सुधार के लिए कई उपयोगी सुझाव दिए।
जेडीसी आनंदी ने सभी प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा प्रस्तुत सुझावों को ध्यान में रखकर जेडीए द्वारा विकसित ऑनलाइन लोन सिस्टम में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे।
बैठक में बताया गया कि जेडीए द्वारा विकसित ऑनलाइन लोन सिस्टम में जारी किए गए ई—पट्टे में इस तरह से सिस्टम विकसित किया गया है कि पट्टा धारक द्वारा एक से अधिक बैंक से लोन नहीं लिया जा सकेगा, जिससे किसी भी तरह की अनियमितता एवं आमजन से होने वाली धोखाधडी पर अंकुश लगेगा। ये सुविधा जेडीए की आमजन को धोखाधडी से बचाने हेतु अभिनव पहल है। इस बैठक का उद्देश्य बैंकों और जेडीए के बीच सहयोग को बढ़ावा देना और नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है। जेडीए का यह प्रयास है कि तकनीकी नवाचारों के माध्यम से नागरिकों को अधिकतम सुविधा मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश