सिवनीः लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को कारण बताओं नोटिस जारी
Seoni: Show cause notice issued to Executive Engineer of Public Works Department
Seoni: Show cause notice issued to Executive Engineer of Public Works Department


सिवनी, 23 जून(हि.स.)। जिले में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर संस्‍कृति जैन की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्‍पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रदेश स्‍तर पर जारी जिलेवार रैंकिंग में जिले के ए ग्रेड में आने पर शिकायतों के निराकरण में बेहतर कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों को बधाई दी साथ ही अन्‍य विभागों को रैंकिंग के सुधार के निर्देश दिये हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के डी ग्रेड में आने को लेकर कार्यपालन यंत्री पीडब्‍लूडी आर के हनुमंते को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर ने समग्र ई-केवायसी की प्रगति की भी समीक्षा में विगत सप्‍ताह की प्रगति संतोषजनक न होने को लेकर सभी सीईओ जनपदों एवं सीएमओ नगरपालिका को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह राजस्व प्रकरणों की अनुभागवार समीक्षा के दौरान राजस्‍व अधिकारियों को फॉर्मर रजिस्‍ट्री, सीमांकन के लंबित प्रकरणों सहित अन्य प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर ने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग को लगातार प्राप्‍त हो रही कर्मचारियों ग्रेज्‍युटी एवं पेंशन प्रकरणों के निराकरण में देरी की शिकायतों पर प्राथमिकता पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह शिक्षा, जनजातीय कार्यविभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्धारित मात्रा में नियमानुसार खाद्यान्न का उठाव करते हुए आंगनवाड़ी केन्‍द्रों एवं छात्रावासों तथा स्‍कूलों में अध्‍ययनरत बच्‍चों के लिए भोजन की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिये है। उन्‍होंने मैदानी अमले को आंगनवाडी केन्‍द्रों, स्‍कूलों एवं छात्रावासों का निरीक्षण कर मध्‍यान्‍ह भोजन की गुणवत्‍ता का अवलोकन करने के निर्देश दिये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया