Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जालोर/मुंबई, 23 जून (हि.स.)। जालोर जिले की बेटी कोमल वैष्णव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करते हुए मिस यूनिवर्स ग्रैंड ग्लोबल एंबेसडर अवॉर्ड 2025 का खिताब अपने नाम किया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कोमल ने 14 देशों की 22 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनने का गौरव हासिल किया है।
यह प्रतियोगिता मलेशिया के कोटा किना बालु शहर में 11 से 15 जून तक आयोजित की गई थी, जिसमें इंडोनेशिया, फिलीपींस, मलेशिया, ब्रुनेई, बोत्सवाना, नेपाल, आइसलैंड सहित 15 देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
साेलह जून को मलेशिया से भारत लौटने पर मुंबई एयरपोर्ट पर कोमल का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद 21 जून को कोमल जब अपने पैतृक जिले जालोर पहुंचीं, तो आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित और परिजनों सहित ग्रामीणों ने उनका गुलदस्तों और बैंड-बाजों के साथ स्वागत किया। कोमल को देखने और बधाई देने के लिए गांव गुड़ा राम में लोगों का तांता लग गया। 18 वर्षीय कोमल वैष्णव मूल रूप से जालोर जिले की भाद्राजून तहसील के गुड़ा राम गांव की रहने वाली हैं। वर्तमान में वह मुंबई के भवन्स हजारीमल कॉलेज में कॉमर्स की सैकेंड ईयर की छात्रा हैं। कोमल ने बताया कि वह करीब एक महीने से इस प्रतियोगिता की तैयारी कर रही थीं और 10 जून को मलेशिया रवाना हुई थीं।
खिताब जीतने के बाद कोमल ने बताया कि उनका सपना अब फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाना है। इस दिशा में उन्होंने मुंबई में पेशेवर प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया है, और जल्दी ही उनका पहला म्यूजिक वीडियो जुलाई में रिलीज होने वाला है।
कोमल के पिता अमृतलाल वैष्णव मुंबई की मुंबादेवी मार्केट में सोने के आभूषणों के व्यापारी हैं। उनका बड़ा भाई भी इसी व्यापार में उनका सहयोग करता है, जबकि छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है। मां गृहिणी हैं। कोमल के दादा लक्ष्मण वैष्णव, दादी जोगी देवी और बड़े पिता राधेश्याम का परिवार आज भी जालोर जिले के गांव गुड़ा राम में निवास करता है।
गांव से वैश्विक मंच तक
कोमल ने अपने छोटे से गांव से निकलकर अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य मंच पर भारत की जीत का परचम लहराया है। ग्रामीण परिवेश से निकलकर कोमल ने यह साबित कर दिया कि मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
राजपुरोहित समाज सहित पूरे जालोर जिले में कोमल की इस उपलब्धि पर गर्व और खुशी का माहौल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित