ग्वालियरः सीआरपीएफ के प्रशिक्षण महाविद्यालय में नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह आज
ग्वालियर, 23 जून (हि.स.)। सीआरपीएफ (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) के एबी रोड पनिहार स्थित केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय में आज (सोमवार को) नव आरक्षकों का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस दीक्षांत परेड में 300 नव आरक्षक शामिल होंगे। जनस
नव आरक्षक दीक्षांत समारोह (फाइल फोटो)


ग्वालियर, 23 जून (हि.स.)। सीआरपीएफ (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) के एबी रोड पनिहार स्थित केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय में आज (सोमवार को) नव आरक्षकों का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस दीक्षांत परेड में 300 नव आरक्षक शामिल होंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी हितेंद्र सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआरपीएफ के केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित इस गरिमामय दीक्षांत समारोह में नव आरक्षकों के परिवार और गणमान्य नागरिक भी शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर