सुंदर सिंह भंडारी  हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत: मदन राठौड़
जयपुर, 22 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजस्थान प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने रविवार को जनसंघ के संस्थापक सदस्य और कुशल संगठन शिल्पी सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राठौड़ ने उनके चित्र पर
सुंदर सिंह भंडारी  की दृढ़ निष्ठा, संगठन क्षमता तथा राष्ट्रप्रेम की भावना हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत: मदन राठौड़


जयपुर, 22 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजस्थान प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने रविवार को जनसंघ के संस्थापक सदस्य और कुशल संगठन शिल्पी सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राठौड़ ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया। राठौड़ ने कहा कि सुंदर सिंह भंडारी ने अपना सारा जीवन जनसेवा और राष्ट्रनिर्माण के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने पार्टी के प्रारंभिक वर्षों में जनसंघ के मजबूत पक्ष को संगठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा आज की भाजपा को उन महान नेताओं द्वारा प्रतिपादित आदर्शों पर चलते हुए देश को उन्नति की राह पर अग्रसर करना चाहिए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि “सुंदर सिंह भंडारी जी की दृढ़ निष्ठा, संगठन क्षमता तथा राष्ट्रप्रेम की भावना हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके पदचिन्हों पर चलना ही भाजपा की मजबूत नींव बनाए रखने और देश को विकास एवं शक्ति की ओर अग्रसर करने का मार्ग है।” इस मौके पर प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा और विभिन्न विभागों के पदाचारियों सहित सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित किए।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ,भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, सह प्रभारी भवानी शंकर शर्मा, रजनीश चनाना सहित सभी कार्यकर्ताओं ने भंडारी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश