Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

राजगढ़, 21 जून(हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग- 46 पर कुरावर थाना क्षेत्र में ग्राम बिजौरी-माना के बीच शनिवार सुबह मारबल से भरे चलते कंटेनर में आग लग गई, आग की बढ़ती लपटों को देखकर कंटेनर स्टाफ ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन ने मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम बिजौरी- माना के बीच शनिवार सुबह मारबल से भरे कंटेनर क्रमांक एचआर 58 डी 0479 में अचानक आग लग गई, बढ़ती आग की लपटों को देखकर चालक सहित अन्य स्टाफ ने कंटेनर से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया गया है कि मारबल से भरा कंटेनर कनार्टक से पंजाब की तरफ जा रहा था तभी कुरावर क्षेत्र में अचानक आग लग गई, आग से कंटेनर सहित भरा हुआ मारबल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आग किन कारणों के चलते लगी, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक