Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 21 जून (हि.स.)। डीडवाना-कुचामन जिले के परबतसर थाना इलाके के हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाईवे पर बस और दो कारों की भिड़ंत में एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और वहीं तीन वर्षीय बच्ची सहित एक महिला गंभीर घायल हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मौके पर क्रेन की मदद से वाहनों को हटाया और ट्रैफिक सुचारू कराया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र जैन ने बताया कि हादसा शनिवार दोपहर पौने दो बजे हाईवे पर परबतसर में आईटीआई कॉलेज के सामने हुआ था। जहां सतनाम साखी ट्रैवल्स की स्लीपर बस किशनगढ़ की तरफ जा रही थी। इस दौरान पीछे से आई किआ कार ने बस को ओवरटेक किया। किआ कार सामने से आ रही स्विफ्ट से टकरा गई। टक्कर के बाद स्विफ्ट बस से भिड़ गई। स्विफ्ट कार किशनगढ़ से डीडवाना की तरफ जा रही थी। मौके पर जुटे लोगों ने परबतसर पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। घायलों को तुरंत परबतसर राजकीय उप जिला अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने कोलिया (डीडवाना) निवासी प्रीति सांसी (24), भोमपुरिया (हनुमानगढ़) निवासी सुभाष सांसी (20) व शीशपाल सांसी (50) और रूलानिया (सीकर) निवासी राधेश्याम रायका (32) मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर घायल तुलसी देवी और उनकी दोहिती परी (3) को अजमेर जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं किआ कार में सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई। हालांकि कार कुछ डैमेज हो गई। स्विफ्ट कार में सवार सभी लोग मूलरूप से रावतसर (हनुमानगढ़) के रहने वाले हैं। वे फिलहाल किशनगढ़ (अजमेर) रहते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश