Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 20 जून (हि.स.) शहर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के फार्मेसी विभाग के रेजिडेंट डॉक्टर से 13 जून को सल्फाश खाकर आत्महत्या किए जाने का मामला आज सातवें दिन भी नहीं सुलझ पाया। जयपुर के एसएमएस अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन जारी है ही साथ अब जोधपुर में डॉक्टर्स ने पूर्ण कार्य का बहिष्कार आज से कर दिया। दो दिन से अल्पकालिक कार्य बहिष्कार किया जा रहा था।
मामले में अभी तक डा. एसएन. मेडिकल कॉलेज प्रशासन और सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से जोधपुर रेजिडेंट डाक्टर्स भी हड़ताल पर उतर गए है। रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष हीरालाल और महासचिव रंजीत चौधरी आपात स्थिति में सेवाएं दे रहे है।
रेजिडेंट डॉक्टर डा. राकेश विश्नोई के आत्महत्या प्रकरण में न्याय की मांग को लेकर जोधपुर रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसियेशन जोधपुर से जुड़े करीब पांच छह सौ डाक्टर्स हड़ताल पर उतर गए है। आज डॉक्टर्स के पूर्ण कार्य बहिष्कार से चिकित्सकीय सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई। मरीज और उनके परिजन इधर उधर अस्पतालों में चक्कर काटते देखे गए। हालांकि सीनियर्स ने व्यवस्थाएं संभाले रखी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश