Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 20 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की 10वीं वर्षगांठ “योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” थीम पर केंद्रित रहेगी। जिसका उद्देश्य शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि सभी चिकित्सा संस्थानों में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में सभी आयु वर्ग के नागरिकों की भागीदारी रहेगी। योगाभ्यास के माध्यम से “स्वस्थ तन – स्वस्थ मन” का संदेश जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो न केवल शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक शांति, अनुशासन और जीवन की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाता है। योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रशिक्षित योग विशेषज्ञों द्वारा चरणबद्ध योगाभ्यास करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि योग दिवस के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रत्येक आयोजन स्थल पर मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को पूर्व में ही निर्देशित कर दिया गया था, जिससे किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटा जा सके।
यह आयोजन न केवल जनभागीदारी को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि लोगों को योग की वास्तविक उपयोगिता और महत्ता से भी परिचित कराएगा। जिले भर में योग दिवस को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश