Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हुगली, 20 जून (हि.स.)। जिले के श्रीरामपुर थाना अंतर्गत वैष्णवपाड़ा फर्स्ट लेन इलाके में एक व्यक्ति अपनी पत्नी को पांच साल की बेटी के साथ छोड़कर भाग गया है। पीड़ित महिला दीपाली बाग ने थाने में शिकायती पत्र देकर अपने पति की वापसी की गुजार लगाई है।
दीपाली बाग ने शुक्रवार को कहा कि गत शनिवार को उसका पति राजा बाग एक दूसरी महिला के साथ फरार हो गया। उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। जिस महिला के साथ वह गया है उसके पति ने भी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। लेकिन अब तक उसके पति का कुछ पता नहीं चल पाया है।
दीपाली ने कहा कि राजा से उसकी शादी छह वर्ष पहले हुई थी। सबकुछ ठीक की चल रहा था कि राजा का एक अन्य महिला से विवाहेत्तर संबंध हो गया और गत शनिवार को वह फरार हो गया। राजा के इस तरह दूसरी महिला के साथ चले जाने से उसकी पत्नी बहुत चिंतित है। बच्ची के भविष्य को लेकर भी स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय