Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उज्जैन, 19 जून (हि.स.)। लोकायुक्त उज्जैन ने गुरुवार को गरोठ एसडीएम के बाबू को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बाबू ने प्लाट के डायवर्शन के लिये 15 हजार की मांग की थी। उसकी यह क़िस्त थी।
लोकायुक्त उज्जैन एसपी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि आवेदक दीपक राठौर निवासी ग्राम साठखेड़ा तहसील गरोठ जिला मंदसौर द्वारा शिकायत आवेदन पत्र देकर शिकायत की थी कि पंकेश योगी SDM के बाबू द्वारा प्लाट का डाइवर्सन करने के लिए लिए 15000 की रिश्वत मांगी जा रही है।
शिकायत का सत्ययापन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के द्वारा इंस्पेक्टर हिना डाबर के माध्यम से करवाया गया। जिसमे शिकायत सत्य पाई गई तथा अनावेदक SDM के बाबू पंकेश योगी द्वारा 5000 रु उसी समय ले लिये। गुरूवार को एसडीएम का बाबू पंकेश योगी तहसील मंदसौर जिला मंदसौर को एसडीएम कार्यालय में पांच हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गाया है।
ट्रैप टीम में ये थे शामिल: राजेश पाठक DSP, हिना डाबर इंस्पेक्टर, , श्याम शर्मा, इसरार, अनिल अटोलिया, रमेश डाबर उमेश जाटव एवं टीम।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल