Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धमतरी, 19 जून (हि.स.)। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 10 ओवर हेड टैंक और वाटर फिल्टर प्लांट की सफाई 19 जून को पूरी कर ली गई है। आज से हर घर में साफ और शुद्ध पेजयल की आपूर्ति की जाएगी। 14 जून से ओवर हेड टैंक की सफाई वैज्ञानिक पद्धति से शुरू हुई थी।
शहर के 40 वार्डों में जल प्रदाय व्यवस्था के लिए 10 ओवर हेड टैंक और वाटर फिल्टर प्लांट स्थापित किया गया है। इन टैंकों के माध्यम से शहरवासियों के घरों तक पेयजल पहुंचाया जाता है। हर छह महीने बाद वैज्ञानिक पद्धति से इन टंकियों की सफाई की जाती है। इसी कड़ी में 14 जून को इतवारी पुराना एवं इतवारी नया, 15 को गायत्री मंदिर एवं सेंचुरी गार्डन, 16 को बठेना वार्ड एवं जालमपुर वार्ड, 17 को महिमासागर वार्ड एवं सोरिद वार्ड, 18 को कांटा तालाब सुभाष नगर एवं 19 को फिल्टर प्लांट की सफाई वैज्ञानिक पद्धति से की गई है। 20 जून से निगम क्षेत्र में शुद्ध पेजयल पहुंचेगा। जल विभाग से मिली जानकारी अनुसार शहर के 10 ओवर हेड टैंक के माध्यम से हर घर में पानी पहुंच रहा है। रोज सुबह सात से नौ और शाम पांच से सात बजे तक शहर में पेयजल आपूर्ति की जाती है। वाटर फिल्टर प्लांट में रोज तीन बार एलम, फ्लोरिन और ब्लीचिंग पाउडर डाला जाता है। टंकियों की सफाई के दौरान आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक रूप से पानी टैंकर की व्यवस्था वार्डों में की गई थी।
नगर निगम धमतरी के कार्यपालन अभियंता महेंद्र जगत ने बताया कि, छह से सात चरणों में वैज्ञानिक पद्धति से 10 ओवर हेड टैंक और वाटर फिल्टर प्लांट की सफाई कराई गई है। जिसमें प्रेशर जेट, स्प्रे, इंफ्रा रेड रेडिएशन, केमिकल पदार्थों के माध्यम से टैंक में जमा कचरा और काई की सफाई किया गया है। एक दिन में दो ओवर हेड टैंक की सफाई हो जाती है। वहीं फिल्टर प्लांट की सफाई के लिए पूरा एक दिन लगता है। हर छह माह में सफाई करवा रहे हैं।
नगर निगम धमतरी के जल विभाग के अध्यक्ष अखिलेश सोनकर ने बताया कि, शहरवासियों को साफ एवं स्वच्छ पेयजल हर घर तक पहुंचाना लक्ष्य है। मशीन लगाकर वैज्ञानिक पद्धति से ओवर हेड टैंक और वाटर फिल्टर प्लांट की सफाई किया गया है। कई चरणों में केमिकल के द्वारा कंप्रेशर मशीन के माध्यम से टंकियों की सफाई कराई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा