Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खरगोन, 19 जून (हि.स.)। खरगोन स्टेडियम में गुरुवार को वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के लिए बच्चों का प्रांरभिक चयन किया गया। इस संबंध में जिला खेल अधिकारी पवि दुबे ने बताया कि संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा विभिन्न जिलों में प्रतिभा चयन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में 19 जून को सुबह 7 से 9 बजे तक स्टेडियम मैदान पर वाटर स्पोर्ट्स अकादमी सेंलिग के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया।
इस अवसर भोपाल के वाटर स्पोर्ट्स कोच शेखर बाथम एवं रामीलाल यादव द्वारा 8 से 12 वर्ष आयु के बालक बालिकाओं की चयन प्रक्रिया संपन्न की गई। इस चयन प्रक्रिया में लगभग 30 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। कोच बाथम द्वारा मापदंड के अनुसार 12 खिलाडिय़ों का टेलेंट सर्च किया गया। चयन प्रक्रिया का द्वितीय चरण भोपाल में आयोजित किया जायेगा। जिसमें चयनित खिलाडिय़ों को भोपाल जा कर चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होना होगा। इस अवसर पर खेल और युवा कल्याण विभाग खरगोन के कोच उच्छमसिंह रावत, राकेश अंथनकर, प्रवीण किरावर, जीतेन्द्र हिरवे, भानुप्रताप दंसौधी, अरूणा खोडे, स्वाति शर्मा, आशीष गुप्ता, संतोष सांवले आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर