राजगढ़ःराजस्थान के कारीगरों ने गंगा मंदिर परिसर में स्थापित किया दीपस्तंभ
गंगा मंदिर परिसर में स्थापित किया दीपस्तंभ


राजगढ़,17 जून (हि.स.)। ब्यावरा शहर में अजनार नदी के तट पर स्थित गंगा मंदिर परिसर में मंगलवार को राजस्थान के कारीगरों ने लाल पत्थर से निर्मित दीप स्तंभ स्थापित किया, जिसमें 108 दीपकों के साथ दो लाल खंभों पर मशालें भी निर्मित है। मंदिर समिति के अध्यक्ष डाॅ.मुकेश मारु ने बताया कि स्थापित दीपस्तंभ का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह कार्तिक मास की पूर्णिमा को किया जाएगा, यह दीपस्तंभ नगर के पूर्वजों की स्मृति में सिकंदरा से लाए गए लाल पत्थरों से बनवाया गया है। यह स्तंभ विशेष त्योहारों पर प्रज्जलित किया जाएगा, जिसमें कार्तिक पूर्णिमा, दशहरा, श्राद्व, नवरात्रि सहित प्रति माह की पूर्णिमा शामिल है। उनका कहना है कि सनातन परंपरा के अनुसार रहवासी अपने बच्चों के जन्मदिन, विवाह-वर्षगांठ सहित अन्य मांगलिक अवसरों पर दीपस्तंभ को प्रज्जलित कर सकते है। शक्ति के जागरण के लिए स्थापित जिले में यह पहला दीपस्तंभ है,जो लोगों की अस्था का केन्द्र बनेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक