Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


कोरबा, 16 जून (हि. स.)। इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में साेमवार काे शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों का स्वागत किया गया और उन्हें नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता ने विद्यार्थियों को तिलक लगाकर और पुष्पों से स्वागत कर विद्यालय में प्रवेश दिलाया।
प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी किसी भी विद्यालय की आत्मा होते हैं और उनके आगमन से स्कूल में एक नई ऊर्जा और चेतना का संचार होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की मुस्कान ही विद्यालय की असली पहचान है और हमें उन्हें उनके उच्चतम स्तर तक विकसित करने का प्रयास करना चाहिए।
शाला प्रवेश उत्सव का महत्व
शाला प्रवेश उत्सव एक महत्वपूर्ण अवसर है जब नए विद्यार्थी विद्यालय में प्रवेश करते हैं और अपने शैक्षणिक सफर की शुरुआत करते हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों को विद्यालय के नियमों, पाठ्यक्रम और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाती है और उन्हें विद्यालय के वातावरण में ढलने में मदद मिलती है।
विद्यार्थियों के लिए संदेश
प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि विद्यालय एक परिवार जैसा होता है जहां विद्यार्थियों का सामाजिक, मानसिक, नैतिक, चारित्रिक और शारीरिक विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने और विद्यालय के मूल्यों और संस्कृति को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
शाला प्रवेश उत्सव की विशेषताएं
इस अवसर पर विद्यार्थियों को तिलक लगाकर और पुष्पों से स्वागत कर विद्यालय में प्रवेश दिलाया गया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को विद्यालय के लक्ष्यों और उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी और उन्हें इनके प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच मित्रता और सहयोग की भावना को बढ़ावा दिया गया और उन्हें एक दूसरे के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रेरित किया गया।
शाला प्रवेश उत्सव एक महत्वपूर्ण अवसर है जो विद्यार्थियों को विद्यालय के वातावरण में ढलने और अपने शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है। इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन बड़ी शालीनता और अनुशासन के साथ किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को तिलक लगाकर और पुष्पों से स्वागत कर विद्यालय में प्रवेश दिलाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी