Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 15 जून (हि. स.)।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया।
इस घटना को 'नागरिक विमानन त्रासदी' बताते हुए, मुख्यमंत्री ने अधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, सबसे दुखद बात यह है कि आज सुबह एक और नागरिक विमानन त्रासदी की सूचना मिली, इस बार उत्तराखंड से, केदारनाथ -गौरीकुंड -गुप्तकाशी क्षेत्र में। हेलीकॉप्टर में एक बच्चे और पायलट सहित सात लोग सवार थे, और मीडिया द्वारा आशंका जताई गई है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जबकि हम बचाव और खोज अभियान के परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, मेरी प्रार्थनाएं विमान में सवार प्रत्येक व्यक्ति के लिए हैं।
विशेष रूप से, केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरने वाला आर्यन एविएशन का एक हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे पायलट सहित सात लोगों की मौत हो गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय