नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा संचालकों पर हुई कार्रवाई
ग्वालियरः नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा संचालकों के विरूद्ध की गई कार्रवाई


ग्वालियर, 15 जून (हि.स.)। शहर में यातायात को बेहतर बनाने के उद्देश्य से ई-रिक्शा के संचालन के लिये कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा ई-रिक्शा का कलर कोडिंग कर समय निर्धारित किया गया है। निर्धारित कलर कोडिंग के अनुरूप ई-रिक्शा का संचालन न करने वाले ई-रिक्शा संचालकों के विरूद्ध निरंतर यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। रविवार को झांसी रोड थाना क्षेत्र में यातायात पुलिस ने कलर कोडिंग का उल्लंघन कर रहे ई-रिक्शा संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।

कलेक्टर रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने निर्देश पर शहर में ई-रिक्शा का संचालन कलर कोडिंग कर दो पालियों में किया जा रहा है। यातायात पुलिस द्वारा ई-रिक्शा संचालकों को कलर कोडिंग एवं अपनी पाली में ही संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों का पालन न करने वाले ई-रिक्शा संचालकों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में यातायात पुलिस द्वारा रविवार को झांसी रोड थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई।-------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर