Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जबलपुर, 14 जून (हि.स.)। जबलपुर संभागायुक्त धनंजय सिंह ने शनिवार को मंडला जिले के विकासखण्ड बीजाडांडी के ग्राम धनवाही में निर्माणाधीन आईटीआई एवं ग्राम कालपी में निर्माणाधीन महर्षि सांदीपनि स्कूल भवन का निरीक्षण किया। धनवाही में उन्होंने निर्माण एजेंसी पीआईयू के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि विभागीय मैन्युअल तथा गाइडलाइंस अनुसार गुणवत्ता तथा टेस्टिंग मापदंडों का कड़ाई से पालन करते हुए निर्माण कार्य किया जाए।
उन्होंने ग्राम कालपी में निर्माणाधीन महर्षि सांदीपनि विद्यालय भवन का निरीक्षण किया तथा निर्माणाधीन भवन के अधीक्षण यंत्री द्वारा तकनीकी पर्यवेक्षण हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुड़ामैली का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने विज्ञान प्रयोगशाला में विद्यार्थियों को सीखने के लिए रखे गये उपकरणों को भी देखा।
संभागायुक्त धनंजय सिंह ने शनिवार को मंडला जिले के नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की ओपीडी और पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एनआरसी के निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त सिंह ने कहा कि एनआरसी में भर्ती सभी बच्चों का बेहतर उपचार करें, डिस्चार्ज उपरांत भी संबंधित बच्चों का लगातार फॉलोअप कराएं, जिससे बेहतर परिणाम प्राप्त हों। संभागायुक्त ने 100 दिवसीय निःक्षय भारत अभियान के दौरान नारायणगंज विकासखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए सेम्पलिंग आदि कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि चिन्हित मरीजों का समुचित उपचार किया जाए। उन्होंने नारायणगंज स्वास्थ्य टीम द्वारा इस अभियान के तहत किए गए प्रयासों और उनके कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांस कूमट, जिला कार्यक्रम अधिकारी शालिनी तिवारी एसडीएम शाहिद खान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर