Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धमतरी, 12 जून (हि.स.)। पिछले दो सालों से गांव के जमीन का सीमांकन नहीं होने और रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण गांव में अतिक्रमण दिनों दिन बढ़ रहा है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीमांकन करके रिपोर्ट जारी करने और अतिक्रमण हटाने की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की चेतावनी दिए है।
जिला मुख्यालय धमतरी से लगे ग्राम पंचायत बेन्द्रानवागांव के ग्रामीण कन्हैया नागवंशी, खिलेन्द्र धु्रव, गैंदूराम, योगेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र नागवंशी, तिहारू राम, चंद्रहास नेताम, लक्ष्मीनारायण, सोहन लाल, नकुलराम, इतवारी राम, बसंत साहू, राम्हूराम आदि 12 जून को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। यहां कलेक्टर के नाम अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव के जमीन को ग्रामीण पिछले दो सालों से सीमांकन करके रिपोर्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक सीमांकन नहीं हुआ है, इससे गांव में अतिक्रमण दिनों दिन बढ़ रहा है। बाहरी लोग यहां बस रहे हैं, जो गांव के सरकारी जमीन पर लगातार अतिक्रमण कर रहा है, इससे गांव का माहौल खराब होने लगा है। ऐसे में ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से जल्द ही गांव के जमीन का सीमांकन करके रिपोर्ट जारी करने की मांग की है। निर्धारित समय पर अब सीमांकन नहीं होने और रिपोर्ट जारी नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दिए है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा