Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बीकानेर, 11 जून (हि.स.)। पब्लिक रिलेशंस एंड एलाइड सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (प्रसार) का वार्षिक सम्मान समारोह 15 जून को सायं 5.30 बजे से जिला उद्योग संघ सभागार में आयोजित किया जाएगा।
प्रसार के प्रदेश अध्यक्ष तथा जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक डॉ. हरि शंकर आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम में दौरान जनसंपर्क विभाग के पूर्व निदेशक डॉ. अमर सिंह राठौड़ को स्वर्गीय पं. घनश्याम गोस्वामी स्मृति लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड अर्पित किया जाएगा। वहीं विभाग के पूर्व सहायक निदेशक राजेंद्र शर्मा को स्वर्गीय किसन कुमार व्यास 'आजाद' स्मृति जनसंपर्क रत्न अवार्ड तथा श्रीगंगानगर के युवा जनसंपर्क अधिकारी अनिल शाक्य को पहले स्व. दिनेश चंद्र सक्सेना स्मृति युवा जनसंपर्क कमी अवार्ड अर्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह समारोह जनसंपर्क विभाग की पूर्व उपनिदेशक स्व. पुष्पा गोस्वामी को समर्पित रहेगा। गोस्वामी का गत दिनों निधन हो गया था। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की जनसंपर्क अधिकारी मौजूद रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव