Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 10 जून (हि.स.)।
केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सबीना आरज़ू
11 Dec 2025
सिलीगुड़ी, 11 दिसंबर (हि. स.)। सिलीगुड़ी–जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फूलबाड़ी के आमायदिघी इलाके में गुरुवार शाम टोटो और मालवाहक वाहन की जोरदार टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, फूलबाड़ी की ओर से यात्रियों को लेकर एक टोटो जोटिया..
कोलकाता, 11 दिसंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिवंगत संगीतकार रवि शंकर को श्रद्धांजलि दी। गुरुवार को साेशल मीडिशा एक्स पर मुख्यमंत्री ने लिखा, “भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत के एक चमकते सितारे, दुनिया भर में मशहूर सितार वादक,..
कोलकाता, 11 दिसंबर (हि.स.)। कोलकाता नगर निगम (केएमसी) इस बार क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान होटल, बार, नाइटक्लब और रेस्तरां पर विशेष निगरानी अभियान चलाएगा। एक वरिष्ठ केएमसी अधिकारी ने बताया कि यह कदम मनोरंजन कर नियमों एवं सुरक्षा मानकों के पालन..
कोलकाता, 11 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को निर्देश दिया है कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तीन चरणों में से दूसरे चरण में दावों और आपत्तियों की सुनवाई केवल संबंधित जिला..
Copyright © 2017-2025. All Rights Reserved Hindusthan Samachar News Agency
Powered by Sangraha