Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 27 फ़रवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के ऊपरी इलाकों में बीते 24 घंटे से भारी बारिश और जबरदस्त बर्फबारी का दौर जारी है। इस मौसम के बदलाव ने इलाके को सफेद चादर में ढक दिया है, जिससे यहां का नजारा बेहद मनोरम हो गया है। चूड़धार प्रसिद्ध पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी देखने के लिए पर्यटक और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं।
सुबह होते ही चारों ओर बर्फ की चादर बिछी नजर आई, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
श्रद्धालु और पर्यटक इस बर्फबारी का आनंद लेते हुए घूमते-फिरते नजर आए । हरिपुरधार और छोटी जैसे क्षेत्रों में हो रही इस जबरदस्त बर्फबारी ने इन जगहों को पर्यटन का प्रमुख केंद्र बना दिया है। हिमाचल के अलावा, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तराखंड से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। धार्मिक आस्था से जुड़े होने के कारण भी यह क्षेत्र लोगों को आकर्षित कर रहा है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक इसी तरह के मौसम बने रहने की संभावना जताई है और ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।
स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और आवश्यक सावधानियां बरतें। भारी बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई है।
बर्फबारी का यह दौर सिरमौर जिले में पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है, लेकिन साथ ही प्रशासन भी अलर्ट पर है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। प्रशासन की ओर से आवश्यक सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और पर्यटकों को सुरक्षित यात्रा करने की सलाह दी जा रही है
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर