Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धौलपुर, 27 फ़रवरी (हि.स.)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बाड़ी उप सेवा केंद्र में गुरुवार को 89वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में शिव ध्वजारोहण के साथ में केक काटकर शिव अवतरण मनाया गया एवं सभी भाई बहनों को प्रसाद भी वितरण किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने ध्वजारोहण किया।
जिला कलेक्टर ने कहा कि तनाव मुक्त जीवन के लिए ध्यान एवं योग आवश्यक हैं। उन्होंने सामाजिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में देश और समाज में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का आभार भी जताया। आयोजन में वरिष्ठ राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अंबिका बहिन ने अपने आशीष वचनों में कहा कि परमपिता परमात्मा शिव जी का अवतरण भारत भूमि में सन 1936 में हो गया है। उन्होंने कहा कि समय की पुकार है, सच्ची सच्ची शिवरात्रि मनाएं और परमपिता परमात्मा से जन्म जन्मांतर के लिए वरदानों से अपनी झोली भर ले। उन्होंने बताया कि आज के दिन सभी प्रतिज्ञा करें कि परमात्मा की जो हम सभी से आस है उसे पूरा करके ही रहेंगे। सभी संकल्प करें कि सदा शिव बाबा का गुणगान करते हुए आगे बढ़ते रहेंगे। कार्यक्रम में आगरा से पधारे बीके विभोर भाई ने महाशिवरात्रि के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन करते हुए बीके रेनू बहन ने सभी भाई बहनों को राजयोग का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत ही सुंदर शिवरात्रि के गीतों पर नृत्य प्रस्तुति दी एवं सभी अतिथियों के द्वारा भाई बहनों के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित भी किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप