Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 27 फ़रवरी (हि.स.)। नागरिक अस्पताल शाहपुर में स्थानीय विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया की उपस्थित में वीरवार को दुर्गेला के रहने वाले देवराज जम्वाल ने मरीजों की सुविधा हेतु लगभग एक लाख रुपए की इलेक्ट्रोकोटरी मशीन एवं डिजिटल वॉटर प्लांट भेंट किया। इसके अतिरिक्त अधिशासी अभियंता जलशक्ति कैप्टन अमित डोगरा ने हॉस्पिटल के लिए एक इनवर्टर भेंट किया। इस अवसर पर उपमुख्य सचेतक ने कहा कि गत दो वर्षों के दौरान इस हॉस्पिटल के लिए प्रदेश सरकार की ओर से लगभग 7 करोड़ की धनराशि जारी की गई है इसके लिए वह मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री के आभारी हैं।
उन्होंने कहा कि यहां पर शीघ्र ही अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित की जाएगी तथा डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि लोगों को घर के नजदीक ही अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल सके और टांडा का रुख न करना पड़े ।
उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि शाहपुर हॉस्पिटल की रोगी कल्याण समिति को आर्थिक तौर पर और अधिक सुदृढ़ किया जाए ताकि गरीब व्यक्ति की अधिक से अधिक मदद हो सके।
उन्होंने बताया कि गरीब लोगों की सहायता हेतु शाहपुर वेल्फेयर सोसायटी का गठन किया गया है जोकि जरूरतमंद लोगों को समय समय पर सहायता उपलब्ध करवा रही है ।
उपमुख्य सचेतक ने कहा कि उन्हें बताया गया गया है कि डिजिटल वॉटर जोकि लैब में प्रयोग में लाया जाता है को पहले चढ़ी से लाना पड़ता था। अब प्लांट स्थापित होने से हॉस्पिटल के अंदर ही सुगमता से उपलब्ध होगा।
उन्होंने देवराज जम्वाल का आभार जताते हुए कहा कि इन्होंने यह भेंट अपने पोते के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर की है। उन्होंने आह्वान किया कि ऐसे पुनीत कार्य के लिए हम सब को आगे आना चाहिए। उन्होंने इनवर्टर देने के लिए कैप्टन अमित डोगरा का भी धन्यवाद किया।
उन्होंने दोनों दानी सज्जनों देवराज जम्वाल तथा कैप्टन डोगरा का धन्यवाद किया एवं आभार जताया।
इस अवसर पर न्यू ईरा स्कूल ऑफ साइंसिज छतडी (शाहपुर) के प्रबंधन की तरफ से शाहपुर वेल्फेयर सोसायटी को 50 हजार का चैक भेंट किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया