Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 27 फ़रवरी (हि.स.)।गंगा संरक्षण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि हर की पौड़ी क्षेत्र में किसी भी प्रकार से प्लास्टिक और पॉलिथीन का उपयोग न हो पाए। घाटों पर प्लास्टिक बेचने वाले के खिलाफ सख्त करवाई सुनिश्चित की जाए ताकि घाटों पर प्लास्टिक के कारण प्रदूषण उत्पन्न ना हो।
इस मौके पर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भूमि अभिलेख की प्रति यूपी सिंचाई विभाग में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कस्सावान क्षेत्र के चिन्हित 52 मांस कारोबारियों को लॉटरी के आधार पर दुकान आवंटित करने और शेष आठ दुकानों का आवंटन इच्छुक व्यक्ति को लॉटरी के माध्यम से करने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिक्रमण रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।
बैठक में उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह,गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य रामेश्वर गौड़, जिला वनाधिकारीे वैभव सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर मीनाक्षी मित्तल, एसएनए नगर निगम रवींद्र कुमार दयाल,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी,जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य,मुख्य सफाई निरीक्षक सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला