Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 27 फ़रवरी (हि.स.)। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने और तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के लिए मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशों पर भवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।
भवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और भवाली पुलिस टीम के द्वारा की गयी इस कार्रवाई में रामगढ़-नथुआखान रोड स्थित काफलधारी मोड़ के पास संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पकडे़ जाने पर उसके पास से 962.17 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित की पहचान 25 वर्षीय देवेंद्र बिष्ट पुत्र प्रताप बिष्ट निवासी ग्राम लोशज्ञानी थाना भवाली जनपद नैनीताल के रूप में हुई। उसके विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/20 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया और गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशों पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मोहन चंद्र, उप निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट, आरक्षी प्रमोद कुमार और महिपाल सिंह शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी