जंगली हाथियों ने झामुमो नेता की पत्नी को कुचल कर मार डाला
खूंटी, 8 दिसंबर (हि.स.)। खूंटी जिले के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का खूनी खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की देर रात लगभग 2:00 बजे जंगली हाथियों के झुंड ने रनिया थाना क्षेत्र के डिगरी डाहू टोली गांव में मरियम कोंगाड़ी नामक 60 वर्षी
प्रतीकात्मक तस्वीर


खूंटी, 8 दिसंबर (हि.स.)।

खूंटी जिले के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का खूनी खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

रविवार की देर रात लगभग 2:00 बजे जंगली हाथियों के झुंड ने रनिया थाना क्षेत्र के डिगरी डाहू टोली गांव में मरियम कोंगाड़ी नामक 60 वर्षीय महिला को कुचल कर मार डाला।

मरियम झामुमो बुद्धिजीवी मोर्चा के प्रखंड उपाध्यक्ष और पड़हा राजा पुजार कोनगड़ी की पत्नी थी। घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही गजराजों ने बोगतेल गांव में कृष्णा सिंह को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था।

जारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा