Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

राजगढ़,7 दिसम्बर (हि.स.)। राजगढ़ शहर में सत्यनारायण मंदिर उत्सव समिति और नव युवक गौ सेवा समिति द्वारा रविवार को गोमाता संकीर्तन यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ दोपहर दो बजे बड़ा सत्यनारायण मंदिर से हुआ और भजन-कीर्तन, जय-जयकार ,धार्मिक मंत्रों के साथ श्रद्वालु बमबम आश्रम गोशाला पहुंचे।
यात्रा के दौरान भक्तजन हाथ ठेले में गोमाता के लिए 56 प्रकार के भोग लेकर शामिल रहे। आयोजन समिति का कहना है कि ऐसे कार्यक्रम समाज में गौ संरक्षण और सेवा के प्रति जागरुक करने का माध्यम है। यात्रा के अंतिम चरण में गौमाता के छप्पन भोग का आयोजन किया गया। श्रद्वालुओं ने गौमाता की पूजा-अर्चना और आरती कर भक्तिभाव और उत्साह के साथ भोग अर्पित किए। इस प्रकार के आयोजन न केवल धार्मिक भावना को जागृत करते है, बल्कि युवाओं में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति लगाव बढ़ाते है। समिति ने भविष्य में नियमित रुप से ऐसे आयोजन करने की योजना बनाई है, ताकि समाज में गौ सेवा और धार्मिक चेतना का संदेश व्यापक रुप से फैल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक