राजगढ़ःपैसों से ताश खेल रहे 9 लोग पकड़ाए, पौने दो लाख से अधिक का मशरुका जब्त
राजगढ़, 7 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात ग्राम किशोरपुरा, गादिया स्कूल में दबिश देकर टापरी में पैसों से ताश खेल रहे 9 लोगों को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से
9 लोग पकड़ाए, पौने दो लाख से अधिक का मशरुका जब्त


राजगढ़, 7 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात ग्राम किशोरपुरा, गादिया स्कूल में दबिश देकर टापरी में पैसों से ताश खेल रहे 9 लोगों को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से दो बाइक, छह मोबाइल और 8 हजार 210 रुपए नकद जब्त किए, जिसकी कुल कीमत एक लाख 83 हजार 210 रुपये बताई गई है। पुलिस ने रविवार को आरोपितों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।

थाना प्रभारी शिवराजसिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शनिवार- रविवार की मध्य रात्रि ग्राम किशोरपुरा, गादिया स्कूल में दबिश देकर गोविंद कुशवाहा की टापरी में पैसों से ताश खेलते हुए 9 लोगों को पकड़ा, जिनमें गरु लोहपीटा निवासी संजयनगर, विष्णू सौंधिया निवासी कुंडीखेड़ा थाना मलावर, भोला कुशवाहा निवासी गादिया, सीताराम जोशी निवासी किशोरपुरा, मोहन निवासी नरसिंहगढ़, आनंद कुशवाहा निवासी शंकरपुरा, अनिकेत वर्मा निवासी चारपुरा, अजय वर्मा निवासी बलवटपुरा और गोविंद कुशवाहा निवासी गादिया स्कूल नरसिंहगढ़ शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो बाइक, छह मोबाइल और आठ हजार 210 रुपए नकद बरामद किए, जिनकी कुल कीमत एक लाख 83 हजार 210 रुपये है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक