Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

तिनसुकिया (असम), 07 दिसंबर (हि.स.)। असम के तिनसुकिया–डिब्रूगढ़ रेलखंड पर रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लाहोआल और चौलकुवा स्टेशन के बीच स्थित रेलवे लेवल क्रॉसिंग 21डीडी पर एक ओवरसाइज ट्रेलर ट्रक अनधिकृत रूप से प्रवेश करते हुए फंस गया। यह घटना लगभग सुबह 5.30 बजे की है।
बताया गया है कि यह ट्रेलर एक निजी कंपनी का था, जो ऑयल इंडिया लिमिटेड, दुलियाजन के लिए संविदात्मक कार्यों में लगा था, लेकिन ट्रक के पास इस मार्ग पर आवागमन की आवश्यक अनुमति नहीं थी। अनधिकृत प्रवेश के कारण ट्रक रेल पथ पर बुरी तरह फंस गया और इसके चलते तिनसुकिया–डिब्रूगढ़ मार्ग पर करीब साढ़े चार घंटे तक ट्रेन परिचालन बाधित रहा।
घटना के कारण डिब्रूगढ़ की ओर जाने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें प्रभावित हुईं, जिनमें 12424 राजधानी एक्सप्रेस, 15928 तांबरम एक्सप्रेस और 15946 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस शामिल हैं। यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए एनएफ रेलवे की ओर से सड़क मार्ग से उन्हें डिब्रूगढ़ पहुंचाने की व्यवस्था की गई। भोजन पैकेट और पेयजल की उपलब्धता भी कराई गई।
अंततः सुबह 10.10 बजे ट्रक को मौके से हटाया गया। वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है। एनएफ रेलवे ने ऑयल इंडिया लिमिटेड के साथ समन्वय कर संबंधित संविदात्मक कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश