Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


सीतापुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में थाना रामकोट क्षेत्र स्थित डालमिया ग्रुप की जवाहरपुर चीनी मिल परिसर के बाहर रविवार दोपहर गन्ना लेकर पहुंचे किसान हेमराज की ट्रैक्टराें के बीच दबकर माैत हाे गई। हादसे के बाद मिल परिसर में आए किसानों में घटना काे
लेकर भारी आक्रोश फैल गया। माैके पर पहुंची थाना पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए कार्रवाई की।
थानाध्यक्ष सुरेश पटेल ने बताया कि मीरनगर (कोतवाली देहात) निवासी हेमराज गांव के ही मुकेश के साथ गन्ना लेकर जवाहरपुर चीनी मिल
आया था। गन्ना उतरवाने के दौरान दो ट्रैक्टरों के बीच रस्सी बांधी गई थी, जिसे खोलते समय अचानक संतुलन बिगड़ गया और किसान हेमराज दोनों ट्रैक्टरों के बीच दब गया और उसकी माैत हाे गई। घटना की सूचना मिलते ही मिल प्रशासन मौके पर पहुंचा। वहीं रामकोट थाना पुलिस भी तुरंत घटना स्थल पर आ गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं मृतक के
पारिवारीजनाें ने ट्रैक्टर चालक मुकेश पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से शिकायती पत्र मिलने
पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma