दमोह में सरदार पटेल विद्यालय की तीन नाबालिग छात्राएँ लापता, पुलिस ने की तलाश तेज, परिवारों में चिंता का माहौल
न स्कूल पहंची न घर तीन नाबालिग छात्रायें,मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
दमोह-न स्कूल पहंची न घर तीन नाबालिग छात्रायें,मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी


दमोह,7 दिसम्बर(हि.स.) मध्य प्रदेश के दमोह नगर में एक चिंताजनक घटना सामने आई है, जहाँ सरदार पटेल विद्यालय में अध्ययनरत तीन नाबालिग छात्राएँ अचानक लापता हो गईं। छह दिसंबर को हुई इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। न तो छात्राएँ विद्यालय पहुँचीं और न ही वे अपने घर लौटीं, जिसके बाद परिजनों में चिंता और भय का माहौल बन गया है।

शाम होते-होते बढ़ी चिंता, परिजनों ने शुरू की तलाश

जानकारी के अनुसार, तीनों नाबालिग छात्राएँ आपस में घनिष्ठ सहेलियाँ हैं और अक्सर विद्यालय आने-जाने में एक-दूसरे का सहारा बनी रहती थीं। घटना के दिन भी परिजनों ने सामान्य रूप से उन्हें विद्यालय भेजा था, लेकिन दोपहर में ही एक छात्रा के घर पर विद्यालय की ओर से फोन आया कि आपकी बच्ची आज स्कूल नहीं पहुँची। परिजन पहले तो यह सोचकर चिंता मुक्त हो गए कि शायद वह किसी सहेली के घर चली गई होगी, लेकिन शाम को विद्यालय की छुट्टी के समय भी जब बच्ची घर नहीं लौटी तो परिवार परेशान हो उठा।

इसके बाद तत्काल परिजनों ने आसपास के मोहल्लों, रिश्तेदारों और सहेलियों के घरों में पूछताछ शुरू की, परंतु कहीं से कोई सुराग नहीं मिला। धीरे-धीरे यह स्पष्ट हुआ कि तीनों छात्राएँ एक साथ घर से निकलीं और एक साथ ही लापता हुईं। रात होते-होते मामले की गंभीरता बढ़ गई और परिजन सामूहिक रूप से सिटी कोतवाली थाने पहुँचे। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया। तीन नाबालिग बालिकाओं के एक साथ लापता होने को पुलिस गंभीरता से ले रही है।

पुलिस ने आसपास के सीसीटीव्‍ही कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि छात्राएँ किस दिशा में गईं और उनके साथ कोई संदिग्ध व्यक्ति तो नहीं था। शहर के प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बाहरी मार्गों पर भी पुलिस टीमों को सतर्क किया गया है।

सहेली के यहाँ कपड़े बदलने की चर्चा

घटना से जुड़े प्रारंभिक तथ्यों के अनुसार, तीनों छात्राओं ने लापता होने से पहले अपनी एक सहेली के घर जाकर कपड़े बदले थे। यह जानकारी सामने आने के बाद पुलिस को यह आशंका है कि छात्राएँ पहले से कोई योजना बनाकर घर से निकली थीं। हालाँकि पुलिस इस जानकारी की भी पुष्टि कर रही है कि सहेली के घर पर वे कितनी देर रुकें और वहाँ से आगे कहाँ गईं। अब तीनों परिवारों में भय और बेचैनी का माहौल है। परिजन लगातार पुलिस से संपर्क बनाए हुए हैं और अपने स्तर पर भी तलाश जारी रखे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और अभी किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

विद्यालय प्रशासन की भूमिका पर भी उठे सवाल

कुछ परिजनों ने विद्यालय के सूचना-प्रवाह तंत्र पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यदि दोपहर में ही बच्चों के स्कूल नहीं पहुँचने की सूचना मिल गई थी तो इस बारे में तुरंत सभी अभिभावकों को सूचित किया जाना चाहिए था। दूसरी ओर विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि जैसे ही उन्हें जानकारी मिली, उन्होंने सम्बन्धित परिवारों को फोन कर दिया था।

पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील की

सिटी कोतवाली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी ने तीनों छात्राओं को कहीं देखा हो या किसी प्रकार की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। नाबालिग होने के कारण पुलिस मामले को संवेदनशील और प्राथमिकता के आधार पर देख रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव