Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धार, 7 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय एटीएम चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने महाराष्ट्र के सतारा से एटीएम तोड़कर भागे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी के 11 लाख 99 हजार रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
पीथमपुर थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने रविवार को बताया कि यह घटना 6 नवंबर 2025 की है, जब महाराष्ट्र के सतारा तालुका पुलिस से धार पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात व्यक्ति एटीएम मशीन तोड़कर मध्य प्रदेश की ओर भागे हैं। इस पर, धार पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर और पारुल बेलापुरकर ने पूरे धार जिले में नाकाबंदी के निर्देश दिए। नगर पुलिस अधीक्षक रवि सोनेर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने तत्काल जीरो पॉइंट घाटाबिल्लौद पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की। कुछ देर बाद, सूचना के अनुसार क्रेटा कार (नंबर DL8CAT 1380) आती दिखी, जिसे पुलिस बल की मदद से बैरिकेड्स लगाकर रोका गया।
उन्होंने बताया कि कार में तीन संदिग्ध व्यक्ति सवार थे, जिनमें से दो आगे और एक पीछे बैठा था। पूछताछ करने पर उन्होंने अपनी पहचान सलीम (25, निवासी दौरखी, नूंह मेवात, हरियाणा), हसमदीन (54, निवासी मलार, फलोदी, जोधपुर, राजस्थान) और राहुल (30, निवासी बजीदपुर, नूंह मेवात, हरियाणा) के रूप में बताई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सतारा तालुका, महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया। उनके पास से चोरी के 11 लाख 99 हजार रुपये, वारदात में इस्तेमाल क्रेटा कार (DL 8CAT1380), कपड़े, स्क्रूड्राइवर, कटर, डुप्लीकेट नंबर प्लेट, डुप्लीकेट आरसी बुक और मोबाइल फोन जब्त किए गए। महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपियों को माननीय न्यायालय धार में पेश किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi