Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 07 दिसम्बर (हि.स.)। सड़क सुरक्षा से जुड़ी हर त्रुटि गंभीर परिणाम ला सकती है और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। हिट-एंड-रन मामलों में कमी लाने, प्रभावित व्यक्तियों को मुआवजा उपलब्ध कराने और कोहरे-धुंध जैसी परिस्थितियों में दुर्घटनाओं के न्यूनीकरण के लिए नियमित व प्रभावी प्रवर्तन के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। अभियान के तहत दो भारी वाहन सीज किए गए और 65 वाहनों पर कुल 4.27 लाख रुपये के चालान किये गए। इसके अलावा टीम ने ब्रेथ एनालाइज़र से चालकों की जांच भी की। यह जानकारी रविवार को एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा ने कही।
नर्वल तहसील क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को सख्ती से लागू करने के लिए प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने व्यापक प्रवर्तन अभियान चलाया। उपजिलाधिकारी नरवल विवेक कुमार मिश्रा, एसीपी अभिषेक पांडेय और एआरटीओ प्रवर्तन टीम ने थाना महाराजपुर, नरवल और चकेरी की पुलिस के साथ नरवल मोड़ पर चेकिंग अभियान संचालित किया।
प्रवर्तन मुख्यत बिना नंबर प्लेट या छिपी नंबर प्लेट वाले वाहन, ओवरलोडेड वाहन, टैक्स बकाया, बिना तिरपाल खनिज ढुलाई, प्रदूषण प्रमाणपत्र न होने, शराब पीकर वाहन चलाने और डीएल न दिखाने जैसे मामलों पर केंद्रित रहा। हाल में बिना नंबर या धुंधले नंबर वाले वाहनों के कारण हिट-एंड-रन मामलों में वृद्धि दर्ज की गई थी, जिसके समाधान हेतु यह अभियान तेज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप