सांसद खेल महोत्सव में पारम्परिक व राष्ट्रीय खेलों की धूम, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
जयपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर के विभिन्न खेल मैदानों पर चल रहे सांसद खेल महोत्सव में रविवार को उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। कहीं बालिकाएं सिर पर मटका लेकर दौड़ लगाती नजर आईं तो कहीं कबड्डी, खो-खो और सितोलिया की गूंज सुनाई दी। वुशु, फुटबॉ
सांसद खेल महोत्सव


जयपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर के विभिन्न खेल मैदानों पर चल रहे सांसद खेल महोत्सव में रविवार को उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। कहीं बालिकाएं सिर पर मटका लेकर दौड़ लगाती नजर आईं तो कहीं कबड्डी, खो-खो और सितोलिया की गूंज सुनाई दी। वुशु, फुटबॉल, क्रिकेट और रस्साकशी जैसे खेलों में खिलाड़ी एक-दूसरे को मात देने के लिए पूरा दमखम दिखाते नजर आए।

सांसद खेल महोत्सव के तहत प्रतापनगर स्थित जानकीदेवी स्कूल, चौगान स्टेडियम, राजस्थान विश्वविद्यालय का खेल मैदान, भवानी निकेतन, गणपति नगर स्टेडियम सहित विभिन्न स्कूलों के खेल मैदानों पर राष्ट्रीय और पारम्परिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य लोगों को खेलों के प्रति जागरूक करना और नई खेल प्रतिभाओं की पहचान करना है।

रविवार को सांसद मंजू शर्मा ने भी विभिन्न मैदानों का दौरा कर खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि पारम्परिक खेल हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं और ऐसे आयोजनों से युवाओं को खेलों से जोड़ने में मदद मिलेगी। महोत्सव में भाग ले रहे खिलाड़ियों और दर्शकों में भी खासा उत्साह देखा गया। पिछले कुछ समय से पारम्परिक खेलों के प्रति लोगों का रुझान फिर से बढ़ता नजर आ रहा है, जो खेल संस्कृति के लिए एक सकारात्मक संकेत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश