Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिवनी, 07 दिसंबर(हि.स.)। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले स्थित विश्वविख्यात पेंच टाइगर रिजर्व में रविवार सुबह गश्त के दौरान एक दुर्लभ और मनमोहक प्राकृतिक दृश्य कैमरे में कैद हुआ।
फॉरेस्टर गार्ड मनीष शिव द्वारा क्लिक की गई इस तस्वीर में जंगल के बीच उगते सूर्य की सुनहरी किरणें प्रकृति के अलौकिक सौंदर्य को बख़ूबी दर्शाती हैं।
वन विभाग के अनुसार, यह दृश्य न केवल पेंच की प्राकृतिक विरासत की सुंदरता को दर्शाता है, बल्कि यह भी संकेत देता है कि यहाँ का जंगल, वन्य जीव और पारिस्थितिकी लगातार प्रगति की राह पर हैं।
स्थानीय वनकर्मियों का कहना है कि पेंच का यह सूर्य हमेशा वन और वन्य प्राणियों के लिए ऊर्जा, सुरक्षा और जीवन का प्रतीक बनकर चमकता रहेगा।
वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों के लिए यह तस्वीर एक अद्भुत अनुभव के समान है, जो यह बताती है कि जंगल की असली खूबसूरती सुबह की पहली किरण के साथ ही सामने आती है।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया