Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

काठमांडू, 07 दिसंबर (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस ने भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाकर 12 सितंबर को संसद भंग करने के फैसले को चुनौती दी है। नेपाली कांग्रेस के मुख्य सचेतक श्याम घिमिरे, ने यह रिट दायर की है। उन्होंने अपनी याचिका में तर्क दिया है कि प्रतिनिधि सभा का विघटन असंवैधानिक है। उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अटॉर्नी जनरल खम्म बहादुर खाती को अपना कानूनी प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
पार्टी की ओर से घिमिरे ने पार्टी की निर्वाचन समिति के संयोजक खाती को अदालत में मुद्दा आगे बढ़ाने का अधिकार दिया है। यह कदम उस बैठक के तुरंत बाद उठाया गया है, जो शुक्रवार को नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और एमाले अध्यक्ष केपी शर्मा ओली के बीच हुई थी। बैठक के बाद कांग्रेस भी सुप्रीम कोर्ट गई, जिसे एमाले के मार्ग का अनुसरण माना जा रहा है।
मुख्य सचेतक घिमिरे, सचेतक सुशीला थिङ तथा आठ अन्य सांसद इस मामले में याचिकाकर्ता के रूप में सूचीबद्ध हैं। याचिका सोमवार को औपचारिक रूप से दर्ज की जाएगी।
इससे पहले नेपाली कांग्रेस ने प्रतिनिधि सभा की पुनर्स्थापना की मांग करते हुए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था। एमाले के बाद नेपाली कांग्रेस दूसरी पार्टी है जिसने संसद पुनर्स्थापना के लिए अदालत में रिट दायर की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास