Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- संरक्षा और विश्वस्तरीय एनजेपी स्टेशन पर विशेष ध्यान
गुवाहाटी, 07 दिसंबर (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को मालदा–न्यू जलपाईगुड़ी सेक्शन का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रैक, सिग्नलिंग सिस्टम, स्टेशन अवसंरचना, लोको शेड और परिचालन सुविधाओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान मुख्यालय और मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
श्रीवास्तव ने मालदा टाउन पहुंचकर वहां के लोको शेड का विस्तृत निरीक्षण किया और अनुरक्षण कार्यों व संरक्षा मानकों की स्थिति का आकलन किया। उन्होंने सुरक्षित व विश्वसनीय लोकोमोटिव संचालन सुनिश्चित करने में कर्मचारियों के योगदान की सराहना करते हुए पूरे ज़ोन में मजबूत संरक्षा संस्कृति को प्राथमिकता देने की बात कही।
मालदा टाउन से न्यू जलपाईगुड़ी तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रैक की स्थिति, सिग्नलिंग परिसंपत्तियों, यात्री सुविधाओं और रूट पर मौजूद अन्य अवसंरचनात्मक तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने ट्रेन संचालन में आधुनिक तकनीकों और स्थापित सुरक्षा प्रोटोकॉल के कड़ाई से पालन पर ज़ोर दिया।
इस दौरे के दौरान समसी और डालखोला स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस) के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति भी परखी गई। समसी में उन्होंने समपार फाटकों की कार्यप्रणाली की जांच की, जबकि डालखोला में स्टेशन के पुनर्विकास और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयासों का जायजा लिया।
न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचकर महाप्रबंधक ने स्टेशन के चल रहे अपग्रेडेशन कार्यों का निरीक्षण किया। एनजेपी को विश्वस्तरीय स्टेशन और अंतरराष्ट्रीय टर्मिनस के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां अत्याधुनिक सुविधाएं, उन्नत प्लेटफॉर्म, बेहतर यात्री सेवाएं और सुव्यवस्थित सर्कुलेशन एरिया उपलब्ध होंगे। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अन्य रिडेवलपमेंट घटकों की भी समीक्षा की।
निरीक्षण के अंत में श्रीवास्तव ने रेलवे कर्मचारियों की व्यावसायिक प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूसीरे सुरक्षित, भरोसेमंद और यात्री-अनुकूल रेल सेवा सुनिश्चित करने के लिए अवसंरचना विकास और तकनीकी उन्नयन को निरंतर आगे बढ़ा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश