Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- पिछोर थाना प्रभारी ने एलएलबी के स्टूडेंट को मारी चप्पल
शिवपुरी, 07 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर थाने में पदस्थ टीआई उमेश उपाध्याय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह थाने के अंदर एलएलबी के एक छात्र क्षितिज पाठक को चप्पलों से पीट रहे हैं। यह वीडियो शनिवार की रात का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा में आ गया। एलएलबी के छात्र को थाने में चप्पल से पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को मीडिया से पिछोर टीआई उमेश उपाध्याय ने कहा कि यह वीडियो एआई से बनाया गया है वहीं युवक का आरोप है कि वह थाने में रिपोर्ट लिखाने गया था लेकिन टीआई ने पहले गाली गलौज किया फिर मारपीट की और बाद में मामला दर्ज कर रात भर बंद कर पीटा।
टीआई से थाने पर विवाद हुआ-
इस मामले की घटना का वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित छात्र क्षितिज पाठक (24 वर्ष) पिछोर का ही रहने वाला है। शिवपुरी में एलएलबी पढ़ रहा है। पिता एडवोकेट रविंद्र पाठक भाजपा नेता हैं। स्थानीय विधायक प्रीतम लोधी के करीबी माने जाते हैं। क्षितिज भी पूर्व में एबीवीपी से जुड़ा रहा है। क्षितिज ने बताया कि वह शनिवार शाम शिवपुरी से पिछोर अपने घर पहुंचा था। यहां उसके मित्र फरहान ने अपने साथ हुए झगड़े की सूचना देते हुए थाने चलने के लिए कहा।
चप्पल से मारपीट की-
पीड़ित छात्र क्षितिज पाठक ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ जब थाने पहुंचे तो वहां दो ही पुलिसकर्मी थे। एक महिला अपनी शिकायत आरक्षक को लिखवा रही थी। क्षितिज ने एफआईआर दर्ज करने की बात कही। इसी दौरान सिविल ड्रेस में थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय वहां पहुंच गए। दोनों के बीच बहस हो गई। क्षितिज ने कहा कि थाना प्रभारी उपाध्याय ने पहले तो गाली-गलौज की, फिर मारपीट करने लगे।
शांति भंग के आरोप में बंद किया-
क्षितिज ने यह भी आरोप लगाया है कि मारपीट के बाद उसे रातभर थाने में बंद रखा गया। यहां भी उसे पीटा गया। फिर उस पर शांतिभंग का केस दर्ज किया गया। परिजन ने रविवार दोपहर डेढ़ बजे उसकी जमानत कराई। क्षितिज का दावा है कि जमानत के बाद उस पर अपनी गलती स्वीकार करने और वीडियो बनाने की बात से मुकरने का दबाव बनाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र गौतम
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा