Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


जयपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल रविवार को अपनी धर्म पत्नी के साथ सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला पहुंचे। जहां पर उन्होने गौशाला का निरीक्षण कर गौ माता की पूजा-अर्चना कर हवन कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। सचिन मित्तल और उसकी धर्मपत्नी के आगमन पर अंतर्राष्ट्रीय संयोजक डॉ अतुल गुप्ता ,महासचिव मोनिका गुप्ता, अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद संजय पत्रियां ,राधेश्याम विजयवर्गीय ने दुपट्टा पहनाकर कमिश्नर दम्पति का स्वागत-सत्कार किया। इस अवसर पर वेदाचार्य नितिन तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सचिन मित्तल और उसकी धर्मपत्नी से गौ माता का पूजन करवाया। इसी के साथ श्री काल भैरव भगवान के मंदिर में विशेष हवन संपन्न हुआ। कमिश्नर दम्पत्ति ने गौ माता व काल भैरव भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कमिश्नर मित्तल ने गौशाला में महिला समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद, गौ आधारित खाद, जैविक प्रसंस्करण इकाई और प्राकृतिक खेती के मॉडल का निरीक्षण कर गहरी रुचि व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत की स्वस्थ पीढ़ियों के लिए गौ आधारित प्राकृतिक कृषि अब केवल विकल्प नहीं, यह राष्ट्रीय आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा रसायन आधारित खेती ने मानव स्वास्थ्य, मिट्टी और पर्यावरण को गहरी क्षति पहुँचाई है। कैंसर, किडनी फेल्योर, माइग्रेन, अस्थमा जैसी बीमारियों की बढ़ती श्रृंखला सीधे रासायनिक खाद व यूरिया के अंधाधुंध उपयोग से जुड़ी है। गाय के गोबर और गोमूत्र में वैज्ञानिक रूप से सिद्ध शक्तिशाली, लाभकारी सूक्ष्मजीव होते हैं जो भूमि की उर्वरता, जल संरक्षण और कीट नियंत्रण में अनमोल भूमिका निभाते हैं। गौ आधारित प्राकृतिक कृषि को अपनाकर भारत गंभीर बीमारियों के बोझ से बच सकता है। यह आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा है। उनके वक्तव्य ने उपस्थित गौ सेवकों, कृषि विशेषज्ञों और महिला स्वयं सहायता समूहों में नई प्रेरणा जगाई।
पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने कहा कि पिंजरापोल गौशाला का जैविक मॉडल प्रदेश में अनुकरणीय और नवाचार का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने परिसर का विस्तृत भ्रमण कर मिलेट आधारित नाश्ता किया और महिला समूहों के साथ संवाद करते हुए उनके काम की सराहना की। यह कार्यक्रम गौ सेवा, सांस्कृतिक आध्यात्मिकता, प्राकृतिक कृषि और स्वास्थ्य संरक्षण का मजबूत संदेश लेकर आता है। पुलिस कमिश्नर जैसे उच्च पदस्थ अधिकारी का यह सहभाग समाज में नई प्रेरणा और दिशा प्रदान करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश