निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प में सैकड़ों लोगों ने कराया चेकअप
कानपुर, 07 दिसंबर (हि.स.)। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक नज़दीक लाने की दिशा में पारस हॉस्पिटल ने बड़ा कदम उठाया है। इसी के तहत स्वरुप नगर स्थित पारस हेल्थ सिटी क्लिनिक में नि:शुल्क मेगा हेल्थ स्क्रीनिंग कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी स
प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते डॉक्टर


कानपुर, 07 दिसंबर (हि.स.)। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक नज़दीक लाने की दिशा में पारस हॉस्पिटल ने बड़ा कदम उठाया है। इसी के तहत स्वरुप नगर स्थित पारस हेल्थ सिटी क्लिनिक में नि:शुल्क मेगा हेल्थ स्क्रीनिंग कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। कैम्प में कार्डियोलॉजी, इंटरनल मेडिसिन, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स और अन्य विशेषज्ञों ने मरीजों का परीक्षण किया।

पारस हेल्थ मार्केटिंग इंचार्ज नितिन सारस्वत ने रविवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि इस पहल ने हमारे अस्पताल पर लोगों के विश्वास को और मजबूत किया है। सुलभ, सुरक्षित और मरीज–केंद्रित स्वास्थ्य सेवाएं आज सबसे बड़ी आवश्यकता हैं। पारस हेल्थ सिटी क्लिनिक के माध्यम से हमारा लक्ष्य है कि कानपुर के हर व्यक्ति को समय पर, किफायती और गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध हो। पारस हॉस्पिटल ने साफ कर दिया है कि आगे भी वह समुदाय–केंद्रित और सहानुभूतिपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के जरिए लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और सुरक्षित बनाने की दिशा में काम करता रहेगा।

आगे उन्होंने बताया कि इस मेगा हेल्थ कैम्प में 300 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। पारस हॉस्पिटल की टीम ने जन्म–जन्मान्तर से लेकर गंभीर बीमारियों तक की जांच की और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया। कैम्प के बाद अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सोमवार से पारस हेल्थ सिटी क्लिनिक में ऑन-साइट ओपीडी सेवाएं, लैब टेस्ट और व्यापक स्वास्थ्य योजनाएँ शुरू की जा रही हैं। जिनका लाभ कानपुर के लोग आसानी से उठा सकेंगे। इसके अलावा क्लिनिक में फॉलो-अप विजिट पर डिस्काउंट और दूसरी पैरास सेवाओं पर 50 प्रतिशत तक की छूट भी दी जाएगी।

अस्पताल की ओर से यह पहल इसलिए की गई है ताकि हर वर्ग के लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सकें। पारस हेल्थ क्लिनिक हेल्थकेयर को और अधिक सुलभ बनाने के लिए मोबाइल मेडिकल सर्विस और जनजागरूकता कार्यक्रम भी लगातार चला रहा है ताकि जरूरतमंदों तक चिकित्सकीय सहायता पहुंच सके।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप