Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


जयपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। गोविंद देवजी मंदिर में रविवार को वृहद रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन हुआ। इस रक्तदान शिविर में 1 हजार 131 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। जो जरुरतमंदों के लिए ब्लेड़ बैक को दिया गया।
मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वमी ने बताया कि ये हर्ष और गर्व का विषय है कि इस वर्ष रक्तदान में सहभागिता पिछले वर्ष की तुलना में अधिक रहीं है तथा बड़ी संख्या में भक्तजनों ,युवाओं एवं सेवाभावी दाताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानव सेवा का श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस पुनीत कार्य में अपना मूल्यवान समय , श्रम एवं सहयोग प्रदान करने वाले सभी रक्तदाताओं ,स्वसेवकों सहयोगी ,चिकित्सक दल एवं व्यवस्थापकों आभार व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश