Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाराणसी, 07 दिसम्बर (हि. स.)। वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के परिसर में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र ने फिट इंडिया अभियान के तहत आयाेजित साइकिल प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर मंत्री डॉ. दयाशंकर ने कहा कि साइकिलिंग प्रतियोगिता में शामिल होकर देशभर से आए युवा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने आया हूँ। ऐसी प्रतियोगिता न केवल युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करती है बल्कि भारत को वैश्विक खेल मंच पर अग्रणी बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
डॉ. दयाशंकर मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से आज पूरा देश खेलों के नए युग की ओर अग्रसर है। इसके साथ ही यह हमारे लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि भारत को लंबे अंतराल के बाद पुनः कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में जब भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा, वह दिन भारतीय खेल जगत के लिए ऐतिहासिक और गौरवशाली होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र