मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित पूरा मंत्रिमंडल खजुराहो में करेगा मंथन, कैबिनेट सहित होंगी विभागीय समीक्षाएं
- दो दिन खजुराहो से चलेगी सरकार - विकास कार्यों की सौगात के साथ लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित होगी राशि - सांस्कृतिक विरासत और पर्यटक स्थलों का करेंगे भ्रमण भोपाल, 07 दिसम्बर (हि.स.) । मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)


- दो दिन खजुराहो से चलेगी सरकार - विकास कार्यों की सौगात के साथ लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित होगी राशि

- सांस्कृतिक विरासत और पर्यटक स्थलों का करेंगे भ्रमण

भोपाल, 07 दिसम्बर (हि.स.) । मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल के साथ दो दिन खजुराहो में रह कर कैबिनेट बैठक के साथ विभिन्न विभागों की समीक्षा करेंगे। सोमवार, 8 दिसम्बर को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा के साथ शुरूआत होगी। इसी क्रम में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, राजस्व, नगरीय विकास एवं आवास, तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण और खनिज विभाग की समीक्षा की जाएगी।

जनसंपर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 9 दिसम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए जायेंगे। इसी दिन सीसीआईपी की बैठक और लोक निर्माण एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दो वर्षों में हुए कार्यों की मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा की जाएगी।

राजनगर में लाड़ली बहना सम्मेलन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 9 दिसम्बर को छतरपुर जिले के राजनगर के सती की मढ़िया में लाड़ली बहना सम्मेलन में भी शामिल होंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में माह दिसम्बर की राशि अंतरित की जायेगी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों से संवाद भी करेंगे।

अन्य गतिविधियां

- खजुराहों में आदिवर्त संग्रहालय का भ्रमण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम।

- महाराजा छत्रसाल और सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण।

- पन्ना टाइगर रिजर्व कुटनी रिसॉर्ट डैम एवं रनेह फॉल का भ्रमण।

- 27055 लाख के 9 विकास कार्यों का भूमि-पूजन।

- 24010 लाख के 20 विकास कार्यों का लोकार्पण।

- राजनगर के सती की मढ़िया में लाड़ली बहना सम्मेलन में विकास पर केन्द्रित प्रदर्शनी।

- लाड़ली बहनों के खातों में राशि अंतरण और हितलाभ वितरण।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत