Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भोपाल, 7 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर उस समय बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया, जब यात्रियाें काे लेकर बैरागढ़ से भोपाल की ओर आ रही सिटी बस अनियंत्रित हाेकर डिवाइडर पर चढ़ गई। अचानक सामने आई कार को बचाने के प्रयास में हादसा हुआ। हादसे के समय बस में चालक और कंडक्टर सहित करीब छह यात्री सवार थे। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन बस को नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा दोपहर 3:15 बजे का है। बैरागढ़ से भोपाल की ओर आ रही सिटी बस क्रमांक एमपी-04-पीए-3871 एमपी-04-पीए-3871 यात्रियाें काे लेकर अवधपुरी की दिशा में जा रही थी। इस दाैरान हलालपुर के पास बस डिवाइडर पर चढ़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक कार अचानक बस के सामने आ गई। टक्कर से बचने के लिए बस चालक ने फौरन स्टेयरिंग मोड़ी, लेकिन रफ्तार अधिक होने के कारण बस नियंत्रण खो बैठी और सीधे डिवाइडर पर चढ़ गई। झटका इतना तेज था कि बस के अगले दोनों पहिए अपनी जगह से बाहर आ गए और सामने का विंडशील्ड ग्लास पूरी तरह टूटकर बाहर निकल आया। बस में चालक, कंडक्टर सहित करीब आधा दर्जन यात्री सवार थे। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई और बड़ा हादसा टल गया।
सूचना मिलते ही कोहेफिजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी केजी शुक्ला ने बताया कि बस के डिवाइडर पर चढ़ने के बाद हम क्रेन से बस को सड़क से हटाने का प्रयास कर रहे हैं। सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के चलते कुछ देर तक आवागमन प्रभावित रहा, हालांकि पुलिस ने मौके पर व्यवस्था संभाल ली। पुलिस ने बस और कार चालक के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर यह हादसा अचानक कार के सामने आ जाने और तेज रफ्तार के कारण हुआ बताया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे