Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फर्रुखाबाद, 7 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला फर्रुखाबाद में चार दिसंबर को भारत माता मंदिर व चर्च फतेहगढ़ से हुई चोरी का खुलासा एसओजी व सर्विलांस टीम ने कर दिया है। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो तमंचा व चोरी हुआ माल बरामद किया है।
सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने बताया कि 4 दिसम्बर को भारत माता मंदिर से चोर दानपात्र का ताला तोड़ कर 10 हजार रुपये चोरी कर ले गए थे। चोरों ने फतेहगढ़ चर्च में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। एसओजी, सर्विलांस टीम और कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने इस मामले में पंकज कुशवाह निवासी हाथीखाना और बबलू शर्मा निवासी हाथी खाना कोतवाली फतेहगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के कब्जे से 2 तमंचा 315 बोर, कारतूस, चोरी किये गये माल, चोरी करने के उपकरण बरामद हुए है। इन दोनों चोरों पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar