Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अयोध्या, 7 दिसंबर (हि.स.)। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को गति देने के उद्देश्य से रविवार को पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने शक्ति केन्द्र रानोपाली एवं सहादतगंज के विभिन्न बूथों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने शंकरगढ़ बाजार में लगे पुनरीक्षण कैम्प में पहुंचकर अभियान के प्रगति की जानकारी ली और मौके पर मौजूद बूथ स्तरीय अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पूर्व सांसद ने मतदाता सूची को लोकतंत्र की मजबूत नींव बताते हुए कहा कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना अत्यंत आवश्यक है।उन्होंने कहा कि कोई भी योग्य व्यक्ति मतदान के अधिकार से वंचित न रहे, यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।उन्होंने बूथ स्तर पर घर-घर पहुंचकर नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतकों के नाम हटाने और त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को ठीक कराने पर विशेष जोर दिया।
पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाता है।यह अभियान केवल एक सरकारी प्रक्रिया नहीं, बल्कि नागरिक अधिकारों की रक्षा का माध्यम है।सभी कार्यकर्ता पूरे समर्पण, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ इस जिम्मेदारी का निर्वहन करें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता छूटने न पाए। इस अवसर पर शक्ति केन्द्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष,बीएलओ एवं कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।भ्रमण के दौरान पूर्व सांसद ने व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय