Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर रही है केएसई कप में चयनित टीम
- दुबई में आयोजित की जा रही पुरुष आईबीए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप
अयोध्या, 7 दिसंबर (हि.स.)। इण्डियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ द्वारा 7 से 10 नवंबर तक सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, अयोध्या में आयोजित केएसई कप मुक्केबाजी प्रतियोगिता से चयनित भारतीय पुरुष बॉक्सिंग टीम इस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर रही है। यह टीम 2 दिसंबर से 13 दिसंबर तक दुबई में आयोजित की जा रही पुरुष आईबीए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2025 में प्रतिभाग कर रही है।
टीम को प्रोत्साहित करने और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष विशाल गुप्ता, महासचिव उपेंद्र पांडेय और संयुक्त सचिव अभिषेक अग्रवाल 9 दिसंबर को दुबई के लिए प्रस्थान करेंगे। संघ का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को निरंतर सहयोग और मानसिक समर्थन प्रदान करना आवश्यक है, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है और प्रदर्शन में निखार आता है।
अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने बताया कि चैम्पियनशिप में प्रतिभाग कर रहे उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं तथा पूरे देश का नाम गर्व से ऊंचा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम की वापसी पर उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ की ओर से खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में उन मुक्केबाजों को विशेष सम्मान दिया जाएगा, जिन्होंने चैम्पियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय