एसआईआर की प्रगति पर डीएम ने किया स्थलीय जायजा, लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश
औरैया, 7 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत रविवार काे विकासखंड भाग्यनगर के कई मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रा
फोटो


औरैया, 7 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत रविवार काे विकासखंड भाग्यनगर के कई मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय ककराही, आदर्श बाल विकास वाटिका नियामतपुर, इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय भाग्यनगर, कंपोजिट विद्यालय बैराही, प्राथमिक विद्यालय खागीपुर, प्राथमिक विद्यालय कोठीपुर तथा जनता इंटर कॉलेज सल्हापुर का स्थलीय भ्रमण कर मैपिंग कार्य की प्रगति देखी।

इस दौरान डीएम ने पदाभिहित अधिकारियों एवं बीएलओ को निर्देश दिए कि मैपिंग कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि देरी करने वाले कर्मियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बूथ लेवल अधिकारियों ने बताया कि मतदाताओं को भाग संख्या की जानकारी न होने से मैपिंग में दिक्कत आ रही है, जिस पर डीएम ने वॉलिंटियर्स को तत्काल अधिक सक्रिय करते हुए मतदाताओं की सहायता करने के निर्देश दिए।

नियामतपुर स्थित आदर्श बाल विकास वाटिका में जर्जर भवन पाए जाने पर उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को 7 दिन के भीतर भवनों को गिरवाकर मलवा निस्तारण करने के निर्देश दिए। सल्हापुर इंटर कॉलेज में वॉलिंटियर्स की निष्क्रियता पर डीएम ने नए वॉलिंटियर्स लगाने और लापरवाह लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

डीएम ने खागीपुर विद्यालय की बाउंड्री न होने पर उन्होंने बीएसए को शीघ्र निर्माण सुनिश्चित करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार अजीतमल अविनाश कुमार, सुपरवाइजर, बीएलओ सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार